Yodha Movie Review In Hindi : योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग से नहीं मिलती फ़िल्म की स्टोरी , फ़िल्म हो सकती है फ्लॉप साबित

Kamal Jakhar
5 Min Read
Yodha Day 1 Collectio

Yodha Movie Review In Hindi : सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना हाथ लगातार एक्शन फिल्मों में आजमा रहे हैं. उनकी एक्शन से भरपूर फ़िल्म योद्धा कल यानि 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फ़िल्म के डायरेक्ट सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा है. कुछ महीने पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ वेब सीरीज में नजर आए। एक बार फिर से देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी, सनी हिंदुजा, राशि खन्ना और रोनित रॉय हैं. फ़िल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलता है और प्लेन हाइजैक होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफ़ी सारी मेहनत करते दिखते हैं. फ़िल्म का सेकंड पार्ट में इसको आगे ले जाने का काम करता है. सिद्धार्थ मलहोत्रा हर एक फ़िल्म को साथ एक्टिंग का लेवल अप कर रहे हैं, लेकिन यहां नजर उनके लुक्स और एक्शन पर ही टिकी रहने वाली है क्योंकि डायरेक्शन से लेकर कहानी में लोचा है.

योद्धा की कहानी (Yodha Film Story)

योद्धा की कहानी चोट खाए सिद्धार्थ मल्होत्रा की है जो एक आर्मी की टास्क फोर्स का हिस्सा है. लेकिन एक हाईजैक होता है और उसमें कुछ ऐसा होता है कि अरुण यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा के सारे ख्वाब टूट चकनाचूर हो जाते हैं. फिर कुछ साल बाद एक और प्लेन हाईजैक हो जाता है और इस बार अरुण यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास अपने आप को साबित करने का मौका है.

लेकिन यहां समस्या यह है कि इस प्लेन के हाईजैक को लेकर सभी को लगता है की इस प्लेन को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाईजैक किया है. सभी सोचने पर मजबूर हो जाते की ,आखिर क्यों अरुण या सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह मिशन जरूरी है? आखिर इस हाईजैक से अरुण क्या लेना देना है? इस हाईजैक का मुख्य जिम्मेदार कौन है? ऐसी तरह के सवालों के जवाब तो फ़िल्म देखने पर ही मिल सकते है. लेकिन मेरी ही तरह आपने भी इस प्रकार के हाईजैक की कई फिल्में पहले भी देखी होंगी.

लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि डायरेक्टर ने यहाँ अच्छे एक्शन का इस्तेमाल किया, वहीं कहानी पर उसका ध्यान गया ही नहीं. फिर इस तरह के हाईजैक ड्रामा के लिए जिस तरह की स्टोरी होनी चाहिए है, वह स्टोरी हमे देखने को नहीं मिलती है . पहले पार्ट तो कुछ समझ ही नहीं आता है कि फ़िल्म की स्टोरी कहा जाने वाली है. लेकिन इंटरवेल के बाद में एक्शन काफ़ी हावी रहता है. फिर फ़िल्म में आतंकवाद के नाम पर जिस तरह के रिपीट में दिखाया गया हैं,

यह देख कर सिर पीटने पर मजबूर कर देते हैं कि भाई कुछ नया क्यों नहीं करते। फ़िल्म को देख कर ऐसा लगता की , किउ इतना पैसा एक्शन पर खर्च कर दिया, पैसा नहीं थोड़ा दिमाग स्टोरी और फ़िल्म की एडिटिंग पर खर्च कर देते तो दिखे का अलग ही मजा आता.

योद्धा में एक्टिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से देशभक्ति के जज्बे से भरपूर फ़िल्म में नजर आए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा काफ़ी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं. इस बार एक्शन भी उन्होंने काफ़ी अच्छा किया है. कुल मिलाकर शेरशाह और इंडियन पुलिस फाॅर्स के बाद एक बार फिर वह जमे हैं. पूरे मिशन के दौरान अच्छे लगते हैं और एक्शन करते हुए कमाल के लगते हैं. लेकिन एक्टिंग को फ़िल्म की कहानी और डायरेक्शन उन्हें स्पोर्ट नहीं करती है. राशि खन्ना ने भी काफ़ी अच्छा काम किया है और दिशा पाटनी को जो किरदार मिला है उन्होंने भी काफ़ी अच्छे से ही निभाया है.

Yodha Movie Review

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके पास कोई सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट ज़रूर करे। हम आप तक हर सही जानकारी पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Taazatimealerts.com से और हमारें whatsaap ग्रुप से भी जुड़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *